संवाददाता। राजेश कुमार पाठक।
– नहीं आई दमकल, महिलाओं ने पानी से आग पर काबू पाया।
सोनभद्र। जनपद में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा।राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अहिलैया गांव में दिन में लगभग ग्यारह बजे अज्ञात कारण से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।जिससे ऊंचडीह गांव निवासी राजबहादुर सिंह की लगभग पांच बिगहे की गेंहू की फसल एवं सुदर्शन देव पाण्डेय की लगभग दो बिगहे की फसल जलकर खाक हो गई। दोनों किसानो का खेत अहिलैया में ही है।अन्य कुछ किसानो की भी थोड़ी थोड़ी फसल नुकसान हुई है। आग बहुत तेजी से गांव की तरफ बढ़ रही थी जिससे पूरा गांव चपेट में आ सकता था। लेकिन गांव वालो की एकजुटता एवं साहस की वजह से न सिर्फ गांव जलने से बचा, बल्कि कई छोटे किसानो की फसल बच गई।
उधर आग लगने की सूचना पर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी भी मौके पर पहुँच गए और राहत बचाव कार्य करने लगे। उन्होंने कहा की यह बहुत गंभीर समस्या है जिसपर सरकार और प्रशासन को गंभीरता से सोचना होगा की आखिर ये आग किन कारणों से लग रही है।जबकि बिजली सुबह से ही नहीं थी।और जहाँ आग लगी थी वहां तो कोई पोल तार और ट्रांसफार्मर भी नहीं था। ग्रामीणों ने कहा की इस बार जो भी आगजनी हुई है ये किसी ने की है। उधर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि अनुपम तिवारी ने तत्काल लेखपाल से बात की और पीड़ित किसानो को सर्वे करके मुआवजा दिलवाने की बात कही।
उन्होंने कहा की अग्निशमन केंद्र पर फोन किया गया था, लेकिन कोई भी दमकल खाली नहीं था। आग बुझाने में गांव की महिलाओं का सबसे अहम योगदान था।हैंडपम्प से बाल्टी में पानी भर कर खूब मेहनत कर महिलाओ ने आग पर काबू पाया। इस गांव के लोगों ने अन्य गाँवो के लोगों के लिए मिसाल भी पेस की है की यदि किसी कारण बस दमकल मौके पर नहीं पहुँच पा रहा है तो सामूहिक प्रयास से विकट से विकट समस्या से निपटा जा सकता है।उक्त अवसर पर बुद्धिराम, अनिल, विनोद पति तिवारी बिट्टू तिवारी, मुन्नू, शिवप्रसाद, विश्वनाथ पासवान,फूलमती, इंद्रावती, सुगिया, तारा, चंद्रभान पासवान लोग उपस्थित रहे।