संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर, सीआईएसएफ की अग्नि सुरक्षा शाखा द्वारा 14 अप्रैल को फायर स्टेशन पर अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीआईएसएफ द्वारा 14.04.2024 से 20.04.2024 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र सिंह (उप कमांडेंट) द्वारा किया गया। राजीव अकोटकर ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को फायर सुरक्षा शपथ दिलाई। तत्पश्चात उन्होने अग्निशमन सेवा सप्ताह के लिए लीफलेट का विमोचन किया। अपने सम्बोधन में राजीव अकोटकर ने सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए सराहना की। उन्होने आग की घटना और संपत्ति और मानव जाति की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के उत्सव का उल्लेख करते हुए इसके महत्व का भी उल्लेख किया। मुंबई बन्दरगाह पर 14 अप्रैल 1944 में माल वाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में आग लग गई थी। लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में 66 दमकलकर्मी शहीद हो गए थे। तभी से शहीदों की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का समापन सीआईएसएफ के तरुन दत्ता, उप कमांडेंट (फायर) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के एल. के बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट कन्स्ट्रकशन), जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), सिद्धार्थ मण्डल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), वरिष्ठ प्रबन्धकगण, एवं सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।