संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में बीते 14 अप्रैल 2024 को भारतरत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा स्थानीय अंबेडकर भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा मोमबत्ती प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आर एस राम, सचिव, अनु. जाति/ अनु. जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर मे स्थित डॉ अंबेडकर विद्यालय के छात्रों द्वारा बौद्ध वंदना, स्वागत प्रस्तुति, एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्री राजीव अकोटकर, ने अपने सम्बोधन में भारत के संविधान के निर्माता, महिला अधिकारों की हिमायत, सभी के लिए पेय जल की उपलब्धता में डॉ अंबेडकर के अद्वितीय योगदान का उल्लेख किया। उन्होने बताया की बाबा साहेब भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे जिनकी अध्यक्षता में भारतीय संविधान, दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान तैयार किया गया था। इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा भी अंबेडकर जयंती पर विचारों को संबोधित किया गया। डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
डॉ भीमराव अंबेडकर के महान योगदान को प्रदर्शित करने के लिए, आधुनिक भारत में उनकी महान विरासत को उजागर करते हुए 14 अप्रैल की प्रातः काल स्थानीय डॉ अंबेडकर विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गयी। कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन के सहयोग से अनु. जाति/ अनु. जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के महाप्रबंधक गण, वरिष्ठ अधिकारी गण ,ग्राम प्रतिनिधि, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।