संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
अम्बेडकर जयंती समारोह व एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाकपा के प्रदेश नेताओं का आगमन।
सोनभद्र । डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह पर दिनांक 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई ), जिला कमेटी- सोनभद्र, द्वारा राबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला- पन्नुगंज रोड स्थित यूको बैंक के सामने सूर्य गंगा वाटिका में समय सुबह 11.00 बजे से डॉ0 अम्बेडकर जी को श्रद्धा सुमन व वैचारिक परिचर्चा और तत्पश्चात लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक दिवसीय वाम जनवादी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन है। जहां देश की वर्तमान स्थिति व राजनीतिक परिस्थितियों के साथ हो रहे आम चुनाव-2024 में राबर्ट्सगंज लोकसभा व दुद्धी विधानसभा उप चुनाव की चर्चा व रणनीति तय किया जाना है। इस अवसर पर भाकपा केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ गिरीश व भाकपा उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव कामरेड अरविन्द राज स्वरुप की भी बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति होनी तय है। इस आशय की जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने दिया है और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनवादी संगठनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील भी किया है ।