संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय मां वैष्णो मंदिर के समीप रेलवे ओवरब्रिज लगभग नौ महिनों के बाद बन कर तैयार हुआ जिसके बाद कशाकशी के दौरान रेलवे विभाग के डिप्टी चीफ इंजिनियर एई के मौजूदगी में रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ किया गया जिसके उपरांत राहगीरों समेत आसपास क्षेत्र के निवासी व व्यवसायों ने राहत की सांस ली और लोगों में खुशी का लहर दौड़ गई वहीं बात करें तो उक्त ओवरब्रिज में दरार आने से वाराणसी शक्ति नगर की रूट को डायवर्ट होने के वजह से डाला क्षेत्र समेत अन्य लोगों का आवश्यकता से अधिक इस नौ माह में नुकसान का सामना करना पड़ा है इसके वावजूद भी एसीपी टोल टैक्स में कोई बरियता नहीं दिया गया। जहा वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला पुलिया को जनहित में मंगलवार की सायं 5 बजे पुल को श्रमिकों द्वारा पूजा करके आम जनता के लिए खोल दिया। पुल चालू होने के उपरांत निरिक्षण करने आए रेलवे के डिप्टी चिप इंजिनियर(ए ई ) शशि कुमार यादव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।डाला वैष्णो मंदिर के पास चोपन गढवा व चोपन सिगरौली पर बने पुल संख्या 382 ROB में दरार आने की वजह से 19 जून को पुल पर तीन मीटर का हाईटगेज लगाकर भारी वाहनो के आवागमन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। रेलवे विभाग ने नए पुल को बनाए जाने के लिए टेंडर कर दिया था जिसे नौ महीने तेरह दिन में पुल का निर्माण पूरा करके यातायात को बहाल कर दिया गया।