संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
गुरमा/सोनभद्र। रार्बटसगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत केवटा मे पिछले पांच दिनो से जले 63 केबीए का ट्रांसफर नही बदलने से विधुत विभाग के प्रति ग्रामीण भयंकर आक्रोषित है।
ग्रामीणों ने बताया की गर्मी के मौसम मे बिजली नही होने से पानी, मोबाइल चार्ज समेत रात मे विना पंखे के निवासी सोने को विवश है। जिससे आमजन एवं खेतिहर ग्रामीण गंवई मजदूरों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रहा है। आगे ग्रामीण ने बताया की विभाग के टोल फ्री नम्बर 1912 समेत संबंधित अधिकारीगण जरिए मोबाइल फोन बार निवेदन करने के वाबजूद जले ट्रांसफर को नही बदला जा रहा है।