संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- हाथीनाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत डाला पिपर के जंगल में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि साथ गई महिला बेहोस हो गई।घटना रविवार की साम का बताया जा रहा है।घटना के सम्बंध में हाथीनाला थानाध्यक्ष प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की साम को डाला पिपर क्षेत्र में तेज चमक-गरज के साथ बारिस हो रहा था।उस दौरान जगरनाथ खरवार(45) पुत्र स्व०बंधन अपनी पत्नी राजमती के साथ पास के जंगल में लकड़ी बिनने गया था।अचानक बदले मौसम के कारण तेज गरज चमक- के साथ बारिस होने लगी।उसी समय आसमान से आफत की मौत के रूप में आकासीय बिजली जंगल में गिरी,जिसके चपेट में आने से जगरनाथ खरवार की मौत हो गई,जबकि उसके साथ जंगल में गई उसकी पत्नी राजमती बेहोस हो गई।घटना के घंटो बाद जब राजमती को होस आया तो वह रात्रि में घर जाकर पुरी घटना की जानकारी दी।जिसके बाद स्वजन व गाँव के लोग मौके पर पहुँच कर शव को घर ले आए।घटना की सूचना स्वजनो ने सोमवार की सुबह हाथीनाला पुलिस को दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्वाही में जूट गई है।