संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- नगर क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के क्रम में एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त के घर कुर्की की कार्रवाई की गई डाला चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अरविंद यादव पुत्र शेषनाथ यादव निवासी बलारपुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था सोमवार को न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के घर जाकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई ।