संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक-31.03.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-12/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी लगुनावरी पिपरगाँव थाना मुहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद को समय 11.30 बजे बस स्टैण्ड रॉबर्ट्सगंज से गिफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगवा/वैनी जनपद सोनभद्र में फार्मासिस्ट का पद रिक्त होने के कारण उसको भरने के लिए आवश्यक पत्राचार महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए उ0प्र0 लखनऊ को किया गया था। अभियुक्त प्रमोद कुमार उपरोक्त जो दिल्ली में रहकर प्राईवेट नौकरी करता था। अभियुक्त किसी माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करके सरकारी नौकरी के लालच में खुद को मृतक आश्रित में इस पद के लिए नियुक्त होने के सम्बन्धी आदेश जारी करके सीएचसी वैनी आकर ड्यूटी भी ज्वाईन कर लिया था। उक्त पद पर चयन सम्बन्धी सत्यापन होने पर अभियुक्त प्रमोद कुमार उपरोक्त के पूरे दस्तावेद फर्जी कूट रचित पाये गये। जिसके आधार पर डॉ0 रोहित सिंह अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगवा सोनभद्र द्वारा थाना रायपुर पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. प्रमोद कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी लगुनावरी पिपरगाँव थाना मुहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद उम्र लगभग 25 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 रामनयन यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 राकेश सिंह यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 नीरज सिंह यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 आकाश कुमार, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र
।