संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
(फाल्गुन महोत्सव में भक्तों ने खेली फूलों की होली)
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक, गौर ग्लोबल विलेज के क्लब हाल में सामाजिक संस्था “जय श्री श्याम दीवाना मंडल” के सौजन्य से बाबा खाटू श्याम को समर्पित चौबीसवां मासिक संकीर्तन एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। शनिवार की शाम आयोजित इस महोत्सव में सुप्रसिद्ध भजन गायकों शुभम् अग्रवाल एवं सुबोध गोस्वामी के मधुर-मधुर भजनों के साथ श्रद्धालु श्रोताओं ने जमकर फूलों की होली खेली। गायक कलाकारों ने भजन की प्रस्तुति से श्रोताओं को भक्तिरस में सराबोर कर नृत्य हेतु उत्साहित कर दिया। उक्त भक्तिमय वातावरण में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन में भी भाग लिया। श्री राधा कृष्ण की नृत्यमय झांकी के साथ श्याम दीवानी मनीषा श्रद्धालुओं के साथ घंटों थिरकती रहीं। सभी श्याम प्रेमियों ने भक्ति में लीन होकर खूब नृत्य किया तथा फूलों की होली भी खेली। कार्यक्रम के दौरान आयोजित श्याम रसोई भंडारे में लगभग चार सौ श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद भी ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन “करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम” की भावना से जय श्री श्याम दीवाना मंडल, गौर ग्लोबल व के पदाधिकारियों मनीषा, परेश, अरुण, राहुल, धर्मेंद्र भारती, प्रीति आनंद साहू, ध्वनि, चंचल कार्तिक आदि ने किया।