संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। दिनांक 29.3.2024 को दिनेश कुमार पुत्र स्व0 शिवकुमार कुशवाहा निवासी गुलाल झरिया थाना, दुद्धी के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0स0 57/2024 धारा 363, 366 का अभियोग जितेन्द्र कुमार पुत्र अनिल निवासी डूमरडीहा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध पंजीकृत किया गया उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक आप0 व क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये। इस क्रम में आज दिनांक-30.03.2024 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर म्योरपुर रोड से सकुशल अपह्रता को बरामद कर मौके से अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र अनिल निवासी डूमरडीहा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण –*
1.जितेन्द्र कुमार पुत्र अनिल निवासी डूमरडीहा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।
*बरामदगी करने वाली टीम का नाम-*
1.उ0नि0 तेजबहादुर राय, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 नरेन्द्र प्रताप बिन्द, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3.म0का0 आरती वर्मा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।