संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
एम0सी0एम0सी0 द्वारा राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज निगरानी और रिपोर्टिंग तथा मीडिया उल्लंघनों की जा रही है सघन मॉनीटरिंग।
सोनभद्र।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त मतदान कराने के लिए जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, आदर्श आचार संहिता के दौरान फेक न्यूज तथा पेड न्यूज पर निगरानी की जा रही है, आदर्श आचार संहिता के दौरान फेक न्यूज तथा पेड न्यूज की पहचान व त्वरित प्रतिक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एस0ओ0पी0 तैयार की गई है, जननद में एम0सी0एम0सी0 कमेटी द्वारा राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज निगरानी और रिपोर्टिंग तथा मीडिया उल्लंघनों की मॉनीटरिंग की जा रही है, समस्त विज्ञापन एम0सी0एम0सी0 द्वारा प्रमाणित किये जाने के बाद ही प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया पर प्रसारित किये जा सकते हैं, इस दौरान कोई भी प्रत्याशी राजनीतिक विज्ञापनों को टीवी/केबिल चैनल, रेडियो चैनल, सिनेमा हॉल, ऑडियों-विजुअल डिस्प्ले, प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा अन्य सोशल साइटों पर विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व एम0सी0एम0सी0 कमेटी से मंजूरी अवश्य लेंगें, ऐसे विज्ञापन को प्रकाशित/प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो धर्म, जाति, भाषा के आधार पर किसी भी समुदाय को आहत करते हांे, प्रचार में प्रयोग की जाने वाली प्रचार सामग्री पर प्रिन्टिंग प्रेस का नाम व पब्लिशर की पूरी जानकारी होना जरूरी है, ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।