संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी क्षेत्र से शनिवार को समय प्रातः 11.30 बजे सामुदायिक शौचालय सेवा सदन बाड़ी डाला से अभियुक्त गणेश अगरिया पुत्र रामप्रसाद अगरिया निवासी सेवा सदन मोड़ के पीछे एक जरिकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ लिया गया जिसके उपरांत कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपने घर के पीछे बगीचे में रखे गये 07 जरिकेन में कुल 190 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कराया गया। वहीं अभियुक्त को संबंधित धारा- 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान टीम में डाला चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह हे0 का0 मनोज कुमार शामिल रहे।