संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- हाथी नाला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन हेरोईन तस्कर को धरदबोचा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी के निर्देशन में बृहस्पतिवार को सुबह 10.15 बजे एसओजी व थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हाथीनाला से रेनूकोट बार्डर से एक स्वीफ्ट डिजायर कार से 170 ग्राम अवैध हेरोइन जिसका अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये बताया जा रहा है वहीं अभियुक्तों में 01. आकाश सोनकर पुत्र प्रेम लाल सोनकर उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी चण्डी होटल थाना रॉबर्ट्सगंज 02. रिजवान अंसारी पुत्र इकराम अंसारी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी बनकट मोड़ थाना अनपरा 03. अजीत कुमार पुत्र निर्मल सिंह मौर्या उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ओदार थाना घोरावल को गिरफ्तार कर लिया गया उनके पास से हेरोइन बिक्री के 55 हजार रुपये बरामद हुआ जहा बरामदगी के आधार पर थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-14/2024. धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के विरुद्ध टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग बाराबंकी के तस्कर मो0 रिजवान उर्फ अंकल से हेरोइन खरिदकर यहां लाकर फूटकर में बेचते हैं। हेरोइन का पैसा ज्यादातर कैस व कुछ ऑनलाइन भी मो0 रिजवान उर्फ अंकल को भेजे हैं । इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी उ0 नि0 प्रेमशंकर मिश्रा हे0 का0 जगदीश मौर्य, हे0 का0 शशि प्रताप सिंह, हे0 का0 सतीश पटेल, कां0 प्रेम कुमार चौरसिया, कां0 जय प्रकाश सरोज एसओजी हे0 का0 तेरसू यादव, हे0 का0 विनोद यादव, हे0 का0 विश्व शंकर उपाध्याय शामिल रहे।