संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से एक हेरोइन तस्कर को 20 ग्राम हेरोइन व दो सौ रुपए नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक के पास से पकड़ी गई हेरोइन की अनुमानित कीमत दो लाख बताई गई। इस संबंध में डाला चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुरुवार की सुबह 11 बजे मुखबिर की सूचना पर सेवा सदन मोड़ से हेरोइन तस्कर राजेश कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र स्व० जमुना प्रसाद निवासी सेक्टर सी मोड़ डाला चढ़ाई को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया। जंहा से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया इस दौरान टीम में डाला चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे।