संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
-गुरमुरा लगे केवल साप्ताहिक बाजार।
डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के टोला गुरमुरा में साप्ताहिक बाजार के अलावा त्यौहार पर एक दिन पहले बाजार लग जाने के कारण क्षेत्रीय दुकानदार परेशान होकर चोपन थानाध्यक्ष ज्ञापन सौपते हुए गुहार लगाई l गुरमुरा साप्ताहिक बाजार विगत कई वर्षों से लग रहा है लेकिन कभी भी पहले अतिरिक्त दिन बाजार नही लगा परन्तु कोरोना काल के बाद से साप्ताहिक बाजार लगाने वालो ने त्योहार पर एक दिन पहले अतिरिक्त बाजार लगा दे रहे हैं जिससे क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं जिससे कारण परेशान होकर दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई हैं कि त्योहार पर अतिरिक्त बाजार ना लगे केवल साप्ताहिक बाजार लगे l क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि पहले साप्ताहिक बाजार लगता था लेकिन जब से त्योहार पर एक दिन पहले अतिरिक्त बाजार लग जाने से हमलोगों की दुकानदारी चौपट हो जारही हैं क्योंकि त्यौहार पर हमलोग दुकान कर्ज लेकर या किसी तरह सामान लाते हैं और बाजार लग जाने पर दुकानदारी जीरो हो जाती हैं जिसके कारण दुकानदार कर्जे में हो जाता हैं l वही गुरमुरा में भागवत गोड़ (भगत) ने कहा कि कुछ मनबढ़ बाजार लगाने वालों ने अपने मन से टीना पीटकर बाजार लगाने को हल्ला किया हैं लेकिन मेरे जमीन में बाजार लगता हैं और अगर हमे अतिरिक्त दिन बाजार लगवाना होगा तो डुगडुगी हम पिटवाएंगे तो बाजार लगेगा और हम सभी बाजार वालों को मना किया हुआ हैं कि केवल सप्ताह में बृस्पतिवार को ही जो बाजार लगता हैं वही बाजार हमेशा लगेगा।