संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। हिण्डाल्को में दो स्थानों पर परिवेशीय वायु गुणवत्ता को मापने के उद्देश्य से सतत् परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन) की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश ने फीता काट कर किया। इनमें से एक स्टेशन बिल्डिंग मेंटेनेंस, ऑफिस प्लांट -2 कॉलोनी परिसर तथा दूसरा स्टेशन क्वार्टर नंबर- एल-612, प्लांट-1 कॉलोनी (गुरुद्वारे के समीप) पर लगाया गया है। यह उपकरण नियमित आधार पर पीएम 10, पीएम 2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड, ओज़ोन, मर्करी एवं हाइड्रोजन फ्लोराइड परिवेशीय वायु गुणवत्ता पैरामीटर की निगरानी करेगा। गौरतलब है कि इस उपकरण की स्थापित करने के लिए यह दोनों लोकेशन उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनुमोदित की गई है। इनकी स्थापना पर्यावरणीय नियमों का अनुपालन करते हुए स्थापित की गई है। डेटा ट्रांसमिशन सीपीसीबी सर्वर के साथ स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री नागेश ने उपकरण के नियमित रख-रखाव और वायु गुणवत्ता की सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी- समीर देसाई, बीपी शर्मा, यशवंत कुमार, सुनील मिश्रा, एस पी सिंह, अनिल सिंह, कमलेश सिंह, महेंद्र तिवारी, प्रभात द्विवेदी, अवनीश चौहान, रवि शंकर, समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।