संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु वीडियो निगरानी टीम, लेखा टीम, उड़नदस्ता टीम द्वारा निर्वाचन की घोषणा की तिथि से ही निगरानी कार्य प्रारंभ किये गये हैं, निर्वाचन की घोषणा की तिथि से मतगणना की समाप्ति तक निर्वाचन अवधि के दौरान समस्त बैंकों द्वारा परिवहन हेतु Election Seizure Management System (ESMS) पोर्टल से जनरेट की जायेगी, जिसका उपयोग बैंकों के नजदीक परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहनों के संचालन हेतु किया जायेगा, उड़नदस्ता टीम के समस्त अधिकारी, वीडियो निगरानी टीम के समस्त अधिकारी, लेखा टीम के समस्त अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।