संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 तथा विधान सभा उप निर्वाचन,2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस- कांफेंरस 16 मार्च,2024 को अपरान्ह 1.30 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में होना निर्धारित है, प्रेस कांफ्रेंस में ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की जानी है, चुनाव कार्यक्रमों के घोषणा के उपरान्त चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी, समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दिये गये कार्यों का यथा समय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगें।