संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
शिवरात्रि के दिन भव्य झांकी के साथ शुरू होगा भव्य संगीतमय श्री राम कथा।
सोनभद्र – प्रीतनगर गड़ईडीह में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि के दिन भव्य झांकी के साथ शुरू होने वाले सप्तदिवसिय संगीतमय श्री राम कथा आयोजन को लेकर गुरुवार को राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने समिति के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारी का जायजा लिये इस दौरान उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक दिलीप भारद्वाज जी के मुखारविंद से सप्तदिवसिय संगीतमय श्री राम कथा किया जायेगा साथ ही यहां पर कथा श्रवण करने आने वाले रामभक्तो को कोई असुविधा न हो इसके लिए समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से वृहद चर्चा किया गया| बताते चलें कि आठ तारीख को सायं सात बजे से भव्य झांकी का आयोजन होगा तथा नौ तारीख से प्रतिदिन सायं पांच बजे से कथा का आयोजन होगा और सोलह तारीख को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा| इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, संजीव तिवारी, बबलू सोनी,अनील यादव, हंसराज शुक्ला, धर्मेंद्र जायसवाल, अमित सिंह, विकास सिंह, अरविंद उपाध्याय, शुसील सिंह आदि मौजूद रहे |