विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के सैदपुर नगर में फ्लैग मार्च पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी साथ सैदपुर नगर में एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल व प्रभारी सीओ बलराम ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त किया। सीआईएसएफ के एसआई आरएस सिंह के नेतृत्व में आई 571 सी/338 के एक कंपनी जवानों ने पुलिसकर्मियों के साथ पूरे कस्बे में पैदल गश्त किया। सेना की वर्दी में सशस्त्र जवानों के बूटों की धमक सुनकर लोग सकते में आ गए। इसके बाद चुनावी फ्लैग मार्च होने की बात पता चलने पर चैन की सांस ली। कोतवाल महेंद्र सिंह ने कहा कि बिना किसी दबाव के मतदान करें, कोई धमकी या लालच दे तो तत्काल सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली से शुरू होकर मार्च एनएच से मुख्य बाजार, मुख्य चौराहा, पश्चिम बाजार, रानी चौक, नई सड़क से होते हुए कोतवाली में खत्म हुआ। इस मौके पर एसएसआई विक्रम प्रताप यादव आदि रहे।”