सोनभद्र – स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को आगामी त्योहार महाशिवरात्रि को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान सहित संभ्रात लोग पहुंचे, पुलिस ने सभी लोगों को महाशिवरात्रि पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए कहा और किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए भी लोगों से जानकारी ली। इस दौरान बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि शिवरात्रि के दिन क्षेत्र के शिव मंदिरों पर पुलिस पेट्रोलिंग कर निगरानी करेगी, सभी लोग त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाएं। त्योहारों पर किसी तरह का हुड़दंग ना मचाएं। शरारती तत्व हमेशा आपसी भाईचारा बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं, कोई भी शरारती तत्व के बहकावे में ना आए और आपसी भाईचारा खराब ना करें। किसी भी तरह की घटना एवं दुर्घटना या आपात स्थित होने पर तुरंत डायल 112 या थाना पुलिस को सूचना दें। आगे उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की सेवन करने से बचे, वही हिदायत दी की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एस आई उमाशंकर यादव,सत्यप्रकाश मौर्या,सलीम कुरैशी,रिजवान अहमद,बबलू इत्यादि लोग मौजूद रहे।
जब प्रकट हुए रामलला…. 22 दिसंबर 1949 की रात से कैसा रहा 75 साल का सफर?
अयोध्या: आज का दिन अयोध्या समेत पूरे देश के राम भक्तों के लिए बेहद खास है. आज से ठीक 75...