संवाददाता। विशाल गुप्ता ।
बीजपुर
श्रीराम चौक पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है 28 फरवरी को म्योरपुर के ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ के द्वारा श्री राम चौक के सौंदर्यीकरण के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु भूमि पूजन किया गया था।
इसी के अंतर्गत आज गड्ढे की खुदाई का कार्य प्रारंभ हो गया बताते चलें कि श्री मान सिंह गोड़ ने म्योरपुर ब्लॉक का ब्लाक प्रमुख बनने के बाद वादा किया था कि श्री राम चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कार्य प्रारंभ होने से सभी व्यवसायियों ने ब्लॉक प्रमुख मान सिंह का आभार जताया इस दौरान रामायण , सीताराम शर्मा, रामफल गर्ग , चंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता, संतोष सोनी, रवि, रतनलाल के साथ सभी व्यवसायी उपस्थित रहे।