संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर के मलीन बस्ती में (निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र महिलाओं हेतु) मां सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया। शुक्रवार को दोपहर बारह बजे के करीब नगर के डाला मलीन बस्ती वार्ड नंबर तीन चंदा दीदी के निवास स्थान पर संस्थापक – मंगला प्रसाद जयसवाल के सौजन्य से निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र मां सिलाई सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा के पूर्व सदर विधायक अभिनाश कुशवाहा के द्वारा फिता काटकर किया गया जिसके उपरांत क्षेत्रीय महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, सपा नगर अध्यक्ष पारस यादव समाजसेवी अखिलेश पांडेय, सपा वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने महिलाओं और बेटियों के आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम के पहल को सराहनीय कदम बताया कहा कि महिलाओं व असहाय बेटियों को निःशुल्क में प्रशिक्षण दिया जाना है जिससे नगर समेत आसपास के महिलाओं बच्चियों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगी जिससे उनकी आर्थिक एवं शैक्षिक योग्यता की बढ़ोतरी होगी। मुख्य अतिथि पूर्व सदर विधायक अभिनाश कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु युवा समाजसेवी मंगला प्रसाद जायसवाल का यह सराहनीय कदम है। अपने हक अधिकार की जानकारी होने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा के साथ रोजपरक स्वावलंबी बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण दिशा है। अमीर व गरीब की खाईं धीरे धीरे कम होगी और उन्होंने कहा कि बस्ती से हमारा लगभग पंद्रह साल से एक रिस्ता बन गया जब से रिश्ता बना है उक्त समय से बस्ती के हित हेतु मैं हर दम खड़ा रहता हूं और भविष्य में भी खड़े रहेंगे।बस्ती को पुंजी पतियों ने कई बार उजाड़ने का प्रयास किया लेकिन हमारे शासन काल में मैंने पुंजी पतियों के योजनाओं को सफल नहीं होने दिया। बस्ती वासियों के उत्थान हेतु हम अक्सर प्रयासरत रहता हूं। मां सिलाई सेंटर के संस्थापक मंगल जायसवाल ने बताया कि मां सिलाई सेंटर कुशल शिक्षिका द्वारा सिलाई बुनाई प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में डाला बाजार नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित 6 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपने अपने कक्षा समेत नगर में प्रथम स्थान पाते हैं तो उन सभी छात्र छात्राओं को चांदी का मेडल देकर उत्सावर्धन किया जाएगा। साथ ही नगर के कक्षा 10 व 12 में अपनी स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल भी दी जाएगी। वहीं नगर में उभरते युवा समाज सेवी मंगला प्रसाद जयसवाल समाज हित हेतु फैली बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ समाज सेवा करने का जज्बा रखते हैं क्योंकि कोविड़़ काल से ही निरंतर नगर क्षेत्र में पहुंचकर समाज हित में कार्य कर रहे हैं। इसके पूर्व उन्होंने दिव्यांग बच्चों का स्कूल में दाखिला भी कराया था नगर निवासी असहाय गरीबों के बेटियों की शादी में धनराशि देकर सहयोग भी करते चले आ रहे हैं।
इस दौरान अवधेश चौहान, अरविंद भारती, राजकुमार कुशवाहा, उमेश मेहता कृष्ण कुमार कुशवाहा, आशा देवी शर्मिला देवी रेखा देवी मिना देवी हिरदया देवी निशा देवी आदि रहवासी शामिल रहे।