संवाददाता-प्रदीप कुमार
ग्राम पंचायतों की तकनीकी जानकारियों पर ध्यान दे, पंचायत सहायक
लिलासी/सोनभद्र।
स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में शुक्रवार को पंचायत सहायकों,ग्राम प्रधानों और सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन डी पी आर ओ विशाल सिंह, विवेक कुमार सोनी तथा महिला प्रधानो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।डीपीआरओ श्री सिंह ने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत के तकनीकी जानकारियों को बारीकी से समझे तभी पंचायत सचिवालय ऑन लाइन अपडेट होगा और प्रदर्शिता आयेगी। कार्यशाला को राज्य मंत्री संजीव गोंड
ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने भी संबोधित कर आह्वान किया की ग्राम पंचायतें सशक्त और स्वावलंबी बने इस दिशा में काम करना है जिससे ग्राम स्वराज्य का सपना पूरा हो सके।लखनऊ स्थित संस्थान साई बाबा लर्निंग सिस्टम के प्रशिक्षक हिमांशु सचान और अजय गुप्ता ने बताया की राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत ग्राम पंचायत के तीनो मुख्य सेवको को प्रशिक्षण के जरिए पंचायती राज्य व्यवस्था और उसके मूल उदेश्यो की जानकारी देने के साथ तकनीकी जानकारी दी जा रही है जिससे ऑन लाइन व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके और पंचायत राज की जो मंशा है, वह पूरा हो सके।मौके पर एडीओ पंचायत काशी राम ठाकुर,अरुण उपाध्याय, अखिलेश दुबे, अरशद अली,रामदयाल प्रजापति दिनेश जायसवाल,अभिषेक विश्वकर्मा, विशाल कुमार, श्री कांत वैश्य, सौरभ कुमार,आदि बभनी और म्योरपुर ब्लॉक के प्रधान, सेकेट्री, पंचायत सहायक उपस्थित रहे।