संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। चोपन पुलिस द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 536/2023 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468, 471 भादवि से सम्बंधित फरार अभियुक्त राजुकमार पुत्र बच्चन राम निवासी घीड़ थाना कुंजपुरा जनपद करनाल हरियाणा के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी । थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 536/2023 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468, 471 भादवि से सम्बन्धित फरार अभियुक्त राजुकमार पुत्र बच्चन राम निवासी घीड़, थाना कुंजपुरा, जनपद करनाल हरियाणा के विरुद्ध मा0 न्यायालय के आदेश पर उ0नि0 सेवानन्द कुशवाहा द्वारा हरियाणा पुलिस की मौजूदगी मे धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा डुगडुगी बजवा कर अभियुक्त के उक्त निवास स्थान के मुख्य दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया गया । यदि फरार अभियुक्त निर्धारित समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता हैं तो उसके विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय के अग्रिम आदेशनुसार से धारा- 83 सीआरपीसी (कुर्की) की कार्यवाही किया जायेगी ।