संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/म्योरपुर! स्थानीय विकास खण्ड म्योरपुर के सभागार परिसर में बुधवार को जायद फसलों पर गोष्ठी कृषि विभाग द्वारा संचालित की गई पीएम किसान सम्मान निधि पर विस्तृत जानकारी रमेश कुमार सहायक तकनीकी प्रबन्धक द्वारा उपस्थित किसानों को दी गई। गोष्ठी में पीएम किसान सम्मान निधि की १६वीं किस्त का किसानों के बैंक खाते में हस्तानांतरण का लाइव वेबकास्ट एलईडी स्क्रीन के माध्यम से विकास खंड के उपस्थित किसान बंधुओं को दिखाया गया।रमेश कुमार ने कहा की उर्द और मूंग की खेती गर्मी में अच्छी उपज देती है।उन्होंने प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए किसानों का आह्वान किया कि वे प्राकृतिक खेती से आय बढ़ा सकेंगे और अपनी सेहद भी सही रहेगा।मौके पर गोष्ठी के मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह गोंड़ ने प्रधान मंत्री द्वारा किसानों की आय वृद्धि की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। गोष्ठी का संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक रमेश कुमार ने किया।इस दौरान वी के सागर उप सम्भाग अधिकारी दुद्धी,सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रवण कुमार सिंह सहित सभी कृषि विभाग के कर्मी व 270 किसान मौजूद रहे।