संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक के नौडीहा मधुबन के बीच विद्युतिकरण में नया पोल लगने से ठेकेदार की मनमानी और मानकों की अनदेखी को लेकर ग्राम प्रधान मधुबन सहित ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है प्रधान बर्फी लाल,नंदुगौतम,सुरेश,रमेश आदि ने बताया कि पोल और तार गिर जाने के कारण आग लग गया प्रधान ने बताया कि पोल के लिए कम गढ्ढा खोद कर उसमे कम मटेरियल डालने से पोल दो
दिन के अंदर ही गिर गया तथा पुराना पोल व तार निकाल कर पैसा लेकर ठीकेदार व उसके चमचे बेच दे रहे है,उधर बिजली विभाग के जेई से सेल फोन पर बात करने पर पता चला कि अच्छे मटेरियल का प्रयोग व पुराना तार पोल न ले जाने की बात कही तथा जो भी ठीकेदार काम करा रहा है वो विभाग के अनदेखा करके कार्य करा रहा है,इस बात को लेकर बिजली विभाग के जेई महेश ने भी नाराजगी जताया,और कहा कि ठेकेदार की मनमानी की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।