संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
मंत्री जी ने वनाधिकार की जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ की बैठक।
वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावें और आपत्तियों का ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी- मंत्री।
सोनभद्र। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार असीम अरूण जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा प्रमाण-पत्रों का वितरण तथा जनपद स्तरीय वनाधिकार समिति के साथ बैठक की, बैठक में राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड़, सांसद पकौड़ी लाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, सेवाकंुज आश्रम के आनन्द जी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत उपस्थित रहीं। दौरान मंत्री जी ने जनपद में वनाधिकार अधिनियम से सम्बन्धित प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों से बिन्दुवार समीक्षा की, समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वनाधिकार अधिनियम से सम्बन्धित दावे और आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में देश के प्रधानमंत्री, राज्यपाल मुख्यमंत्री जी द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाती है, वनाधिकार से सम्बन्धित जो भी दावे और आपत्तियां हैं, उसका निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, जिन भी अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह उसका निस्तारण निर्धारित समय अवधि में सुनिश्चित करें और आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में स्थलों पर जाकर परीक्षण करें, जिससे कि निस्तारण में कोई त्रुटि न होने पायें, जनपद सोनभद्र में वनाधिकार अधिनियम के पट्टा के कार्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है, लेकिन इससे सम्बन्धित अब भी जो दावे, आपत्तियां हैं, उसका निस्तारण कर लिया जाये, इस दौरान मंत्री जी ने वनाधिकार अधिनियम के पात्र लाभार्थियों को पट्टा प्रमाण-पत्र का वितरण किये, इस मौके पर मंत्री जी ने निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के सात लाभार्थियों को दो-दो लाख रूपये के स्वीकृत चेक का वितरण भी किये। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, डीपीआरओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक अपर जिला सूचना अधिकारी विनय सिंह, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।