संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने हेतु समाज के हर क्षेत्र का विकास होना जरूरी-मा0 मंत्री स्वतंत्र प्रभार।
सोनभद्र। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार असीम अरूण जी ने मंत्री जी ने जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास सोनभद्र द्वारा वर्ष-2023-24 में स्वीकृत कार्य जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय उरमौरा रार्ट्सगंज (पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षण कक्ष में टाईल्सीकरण, रंगाई-पोताई, बिजली वायरिंग कार्य का लोकार्पण किये, इस मौके पर राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड़, सांसद पकौड़ी लाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहें। इस मौके पर मंत्री जी ने जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से कराये गये टाईल्सीकरण, रंगाई-पोताई बिजली वायरिंग कार्य का निरीक्षण किये, इस दौरान इस दौरान संत शिरोमणी रविदास महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये, इस दौरान विद्यालय के बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिव तांडव की सुन्दर प्रस्तुति भी की गयी। इस दौरान मंत्री जी ने जनपद स्तर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के मध्य करायी गयी शिक्षण प्रतियोगिता में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को पुस्तक किट व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये, इस दौरान मंत्री जी ने उपस्थित छात्राओें को सम्बोधित करते हुए वह अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए उसके अनुसार परिश्रम करें, तो आने वाले समय में निश्चित ही सफलता मिलेगी और अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगें, शिक्षा के साथ साथ शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यायाम भी आवश्यक है, देश के प्रधानमंत्री जी ने जो विकसित भारत का संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के हर क्षेत्र का विकास होना जरूरी है, तभी देश विकसित भारत देश बनेगा, इसमें समाज के हर वर्ग को मिलजुलकर अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें, तो उन्हें निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, डीपीआरओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक जी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय सिंह, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।