संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट /सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित ख्रिस्त ज्योति हाई स्कूल मुर्धवा रेणुकूट में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद सोनभद्र के द्वारा तीन दिवासीय स्काउट और गाइड की ट्रेनिंग बच्चों को दिया गया। जिसमें बच्चों को स्काउट गाइड प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, शिविर के नियम, गांठ फाँस व बंधन, टेंट बनाना, गैजेट बनाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना और कम से कम संसाधनों में अधिक से अधिक काम करना तथा आपदा और विपदा की परिस्थितियों में स्वयं के लिए तथा दूसरों के लिए किस प्रकार तैयार रहें इसका पूर्ण प्रशिक्षण शिविर संचालक शैलेन्द्र कुमार मिश्र H.W.B. स्काउट तहसील ट्रेनिंग काउंसलर दुद्धी सोनभद्र तथा सूर्य कुमार शर्मा स्काउटर अनपरा के द्वारा दिया गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार . विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह व भूतपूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह तथा सभा अध्यक्ष के रूप में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर राजनी एक्का रही। इस कार्यक्रम में दिलीप डे,विनोद कुमार , शलभ कुमार पांडेय, गायत्री , दीनदयाल रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कुमार मिश्र स्काउट मास्टर सोनभद्र ने किया।