संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
1- बेरोजगार,किसान, व्यापारी, आम- जनमानस की आवाज है राहुल गांधी- आशु।
2-चंदौली,बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली,लखनऊ, कानपुर इन सभी जगह पर बेरोजगार- नौजवान, युवाओं ने कहीं अपने दिल की बात।
3- जनपद सोनभद्र में कांग्रेस द्वारा लगाए गए कल-कारखानों में नौजवान/युवाओं के साथ हो रही नाइंसाफी।
4- सोनभद्र के नेता रामप्यारे पनिका जी का देश के पूर्व- प्रधानमंत्री स्व0राजीव गांधी जी से था करीबी संबंध।
5- देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का सोनभद्र को मिनी स्विट्ज़रलैंड बनाने का सपना अभी तक है अधूरा।
6- “भारत जोड़ो यात्रा” के बाद “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में भी राहुल गांधी जी से मिलने का सौभाग्य हुआ प्राप्त- आशु।
सोनभद्र। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व-राष्ट्रीय अध्यक्ष/सांसद राहुल गांधी जी जो “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” को लेकर लगातार चल रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी को चंदौली के सकलडीहा से उन्होंने यात्रा की शुरूआत किया है यात्रा चंदौली के बाद बनारस, प्रयागराज ,प्रतापगढ़ , अमेठी, रायबरेली,लखनऊ, कानपुर होते हुए आगे की ओर निकल गई । वर्तमान समय में किसान, व्यापारी, नौजवान, बेरोजगार दलित,आदिवासी, महिलाएं,आम-जनमानस सभी जगह-जगह पर हजारों की संख्या में राहुल गांधी जी से मिलने के लिए बेताब है, वह उनसे बात करना चाहते हैं, अपनी बात कहना चाहते हैं और राहुल गांधी जी भी उन लोगों की बातों को सुन रहे हैं और उनका जवाब भी दे रहे है। यात्रा में राहुल गांधी जी से मुलाकात पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने उनसे कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” के बाद “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में भी राहुल गांधी जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मुलाकात के बाद आशु दुबे ने उनसे कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व0 पंडित जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा एवम भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमतीइंदिरा गांधी जी(आयरन लेडी) द्वारा सोनभद्र को जो व्यवस्थाएं प्रदान की गई थी कल-कारखानों के रूप में कि यहां का स्थानीय दलित/आदिवासी,नौजवान आम-जनमानस के बच्चे रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे न खानी पड़े,वर्तमान समय में कल-कारखाने इसे भूल चुके हैं, आदिवासी नेता स्व0रामप्यारे पनिका जी का पूर्व-प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी से बहुत करीबी संबंध था, जब तक वह रहे यहां की कंपनियों/कलकारखानों में यहां के युवाओं/ को बेरोजगारों के लिए बातें कहां करते थे उनकी लड़ाई लड़ा करते थे ,लेकिन उनके न रहने पर ये कंपनियां यह भूल चुकी हैं कि इनकी यहां पर स्थापना क्यों कराई गई थी,आशु दुबे ने यह भी कहा कि नहरों का जंजाल पूरे जनपद में फैलाया गया है की किसानों को सिंचाई की व्यवस्था मिल सके,लेकिन कांग्रेस के बाद कि सरकारें उनका सही तरीके से मरम्मत और सफाई भी नहीं करा पा रही हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का सपना जो सोनभद्र मिनी स्विट्ज़रलैंड के रूप में देखने का था वह अभी तक अधूरा है। यात्रा में बेरोजगार,नौजवान, अपने भविष्य को लेकर बहुत परेशान है और बनारस, इलाहाबाद , अमेठी, रायबरेली, लखनऊ में युवाओं ने जब राहुल जी से अपने दिल की बात कही तो कई युवा बोलते बोलते रोने भी लगे, उन्होंने कहा की हम लोग आवेदन डालते हैं परीक्षा देने आते हैं कितने मुश्किलों से बाहर रहकर हम पढ़ाई कर रहे हैं और परीक्षा होने के पहले ट्विटर ,मोबाइल पर प्रश्न पत्र पहले ही अपलोड हो जाता है पेपर लीक का मामला लगातार यात्रा में राहुल जी के सामने आता रहा। नौजवान हताश है और घबराया हुआ है कि उसका भविष्य आखिर किधर जा रहा है। किसानों ने समर्थन मूल्य को लेकर और उनके ऊपर हुए अत्याचार को लेकर अपनी बातों को कहा, डीजल के बढ़े हुए रेट को लेकर कहां, यूरिया की महंगाई को लेकर का अपनी बातों को कहा तो मध्यम/छोटे वर्ग का व्यापारी भी वर्तमान परिवेश में बहुत परेशान है जहां उसकी बिक्री में कमी आई है वही उसके ऊपर तमाम अतिरिक्त भार बढ़े हुए हैं,जहां दुकानों में 15,16,25,50 तक कर्मचारी हुआ करते थे वहां पर उन्होंने कर्मचारियों की संख्या आधी से भी कम कर दी है ।इस कारण भी बेरोजगारों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी महिला सुरक्षा पर जहां लगातार सरकार वायदे कर रही है वहां आए दिन महिला पर होती घटनाएं हमारे आपके सामने देखने को मिल रहे हैं, दलित/ आदिवासी अलग परेशान है आम जनमानस अपनी दैविक जीविका की चीजों को लेकर परेशान है, जहां रसोई पर,कच्चे सामान पर दैनिक जीविका की वस्तुओं पर दाम मनमाना रूप से बढ़े हुए हैं, लोगों का किचन का हिसाब बिगड़ गया है। यह सब सारी बातें यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों के माध्यम से राहुल गांधी जी के सामने आई। लोग हजारों की संख्या में उनको देखने के लिए उनकी बातों को सुनने के लिए उनसे मिलने के लिए जगह-जगह स्थान पर परेशान रहे और जगह-जगह लोग उनसे मिले भी और अपनी बातों को भी कहा । यात्रा में राहुल गांधी जी ने कहा कि यह सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है कुछ पूंजी पति पूरे देश को चला रहे हैं उनको व्यापारियों, किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, दलित/ आदिवासियों, महिलाओं, आम- जनमानस से कोई मतलब नहीं है जो वास्तविक मुद्दे है उनसे लोगों को भटकाने का कार्य सरकार करती है जिससे पूरा देश आज परेशान है और यह सब परेशानियां आए दिन बढ़ती जा रही है। आशु दुबे ने कहां की जिस प्रकार का जन समर्थन जगह-जगह राहुल जी को मिल रहा है यह दिखाता है कि सत्ता परिवर्तन 2024 में हो के रहेगा, क्योंकि लोग इस सरकार की मनमाने रवैया/ खोखले वादों से परेशान है ।