संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट/सोनभद्र। प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ० प्रभात कुमार के निर्देशन में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ में ट्रेनर्स मीट/आनरेबुल चार्ज एवं पार्चमेन्ट वितरण कार्यक्रम/बी०एस०जी० ज्ञान प्रतियोगिता 2022-23 पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रादेशिक आयुक्त (स्काउट) डॉ० राजेश मिश्रा और प्रादेशिक संस्था के पदाधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न लीडर ट्रेनर/सहायक लीडर ट्रेनर/हिमालय वुड बैज होल्डर और बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार मिश्र व दयाशंकर कुशवाहा जी को ( H. W. B.) हिमालय उड बैज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनपद से दोनों व्यक्ति के सम्मानित होने पर जनपद के सभी सम्मानित पदाधिकारी सत्यनारायण कन्नौजिया जिला कमिश्नर स्काउट, सुनील कुमार सिंह जिला संगठन कमिश्नर, रमाकांत कुशवाहा राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक अनवर हुसैन, उमाशंकर सिंह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह जिला मुख्य आयुक्त जनपद सोनभद्र अब्दुल कयूम अहमद जिला ट्रेनिंग कमिश्नर और जिला सचिव ने दोनों लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और साथ ही इनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया ।