संवाददाता-Kr.Pradip
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा नौडीहा में विशाखा रमण बिहारी वृन्दावन से आये हुए कलाकारों के मनमोहक रासलीला का कार्यक्रम चौथा दिन चल रहा है,तथा दिन मे व्यास पंडित ललन शास्त्री जी के द्वारा रामचरित मानस कथा प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है,व पंडित कृष्ण कुमार मिश्र जी के द्वारा यज्ञ पूजा पाठ कराया जा रहा है,आज बहुत ही सुंदर लीला कालिया नाग दहन दिखाया गया,उपरोक्त सभी कार्यक्रम गांव के श्री शिवलाल साव जी के द्वारा हो रहा है।कार्यक्रम में हजारों लोग लीला व यज्ञ में शामिल होकर अपने आप को धन्य धान्य कर रहे है,और बताया गया कि यह कार्यक्रम 24 फरवरी 2024 तक होगा।