संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। राबर्टसगंज विकास खंड अंतर्गत गयारतवल न्यायपंचायत क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कैथी में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडल उपाध्यक्ष एवं राबर्ट्सगंज विकास खंड की ए आर पी आशा भारती ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित करके आरंभ किया। और बालिकाओं ने सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया। छात्राओं द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो रे, घूमर डांस, रामायण मंचन और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी को आनंदित किया। बतौर मुख्य अतिथि आशा भारती ने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन पशु के समान है। आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में बेमिसाल परिवर्तन हो रहा है यह हमारे शिक्षकों के अथक परिश्रम से ही संभव हो रहा है। प्रदेश में पिछड़ा जिला कहा जाने वाला जनपद सोनभद्र आज निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में उच्च शिखर पर होकर जिले को सम्मान दिलाने में शिक्षक अहम् भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए अपील किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम भट्ट ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग से हम शिक्षक बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने में सफल हो रहे हैं। कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि आशा भारती ने 500 रुपए पुरस्कार देने के साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पठन सामग्री देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान संकुल अरविंद दुबे,शिक्षक विजय प्रकाश द्विवेदी,वीनू वर्मा, अंजनी कुमारी, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सुनील शर्मा और अध्यापिका अर्चना पांडे ने किया ।