संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
नगर के कई क्षेत्र में आपूर्ति रही पूरी तरह से बाधित।
सोनभद्र – बिते बुधवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी पानी ने ऐसी तबाही मचाई की विधुत व्यवस्था चरमरा गई आलम यह रहा कि दर्जनों पेंड़ बिजली के खंभे तार धरासाई हो गये जिसके बाद नगर के काफी हिस्से अंधेरे में हो गये वहीं बिजली न रहने की वजह से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही। बताते चलें कि बिन मौसम बारिश ने जहां तीन दिनों से लोगों को परेशान करके रखी थी तो वहीं दोपहर बाद जबरदस्त आंधी पानी और ओलावृष्टि हुई जिसके बाद से कितनों के छप्पर,टीन शेड हवा में उड़ गए तो दर्जनों पेंड़ बिजली के खंभे तार धरासाई हो गये जिसके बाद से बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार प्रयास करते रहे लेकिन नगर के काफी हिस्से में आपूर्ति बहाल नहीं हो सका गुरूवार को भी पूरे दिन बिजली विभाग के कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में लगे रहे समाचार लिखे जाने तक आंशिक विधुत आपूर्ति बहाल हो सकी।