संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने आज राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में आगामी लोक सभा चुनाव में स्थापित होने वाले स्ट्रांग रूम, ट्रेनिंग, डिस्पैच, रिसिविंग एवं काउन्टर सेन्टर तथा कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से लोक सभा चुनाव के पश्चात किन-किन हाॅल व कमरों में विधान सभा वार जमा किये जाने वाले ई0वी0एम0 व बी0बी0 पैट के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और मतगणना के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की, इस दौरान जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत स्ट्राग रूम व मतगणना स्थल से सम्बन्धित जो भी कार्यवाही है प्रारम्भ कर ससमय पूर्ण कर लिया जाये जिससे की आगामी लोक सभा निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाये।