संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज रावर्टसगंज क्षेत्र अन्तर्गत निर्माणाधीन मेडिकल का औचक निरीक्षण किये निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टाइप-4, टाईप-5, प्रशासनिक भवन व बाउन्ड्रीवाल सहित मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन विभिन्न सकांयों का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान भवनों में लगाई जा रही टाइल्स की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण टाइल्स लगाने के निर्देश नामित एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिये इस दौरान जिलाधिकारी ने भवन में किये गये प्लास्टर को भी देखे तो कई जगह प्लास्टर टूटे हुये दिखाई दिया जिस पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लास्टर की गुणवत्ता में सुधार लाया जाये अन्यथा की दशा में पेनालटी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता भवन निर्माण मीरजापुर को निर्देशित किये कि वह निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की गुणवत्ता की समय-समय पर निरीक्षण करते रहे गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न होने पाये और मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाये इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के बाउन्ड्रीवाल को भी देखे बाउन्ड्रीवाल की ऊचाई कम पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि बाउन्ड्रीवाल की ऊचाई को और बढ़ाया जाये जिससे की बाहर से अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश ना हो सकें। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 सुरेश सिंह, रेहान अली खान साइट इनचार्ज आर काॅप एसोसिएट, महेश सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिलाधिकारी आशुलिपिक राम अधार व अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।