संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र –
अनियंत्रित होकर बस मारकुंडी घाटी में पलटी, दर्जन भर से अधिक यात्री हुए घायल।
अनियंत्रित बस मारकुंडी घाटी में पलटी, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल।
बस्ती से रामेश्वरम जा रही थी स्रधालुओ से भरी बस।
एक बस में कुल 65 लोग थे सवार।
घटना स्थल पर राबर्ट्सगंज कोतवाली व गुरमा चौकी पुलिस पहुँच कर घायलों को एम्बुलेंस से भेजा जिला अस्पताल।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी पुरानी घाटी की घटना।