संवाददाता-प्रदीप कुमार
बिचौलियों के हाथ लग जाता है यूरिया डी ए पी,किसान परेशान
लिलासी/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिलासी में स्थित दुद्धी क्रय विक्रय समिति द्वारा संचालित खाद की दुकान पर किसानों को खाद मिलने के बजाय कथित बिचौलियों के पास पहुंच जा रहा है।आस पास के किसानों ने नाम उजागर ना करते हुए जिला कृषि अधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि दुकान का व्यवस्थापक महुआरियां का एक व्यक्ति है लेकिन उसे केवल कागजी कार्यवाही के लिए रखा गया है ।सचिव अपना आदमी रख कर यूरिया डी ए पी का वितरण कराता है।और पिकअप से खाद प्राइवेट दुकानदारों को बेच दिया जाता है। वही खाद किसान ऊंचे दाम दाम पर खरीदने को मजबूर हो रहे है।ग्रामीणों ने बताया की पिछले साल काला बाजारी को लेकर एक महिला और सचिव के बीच हाथापाई और मारपीट भी हुआ था लेकिन कालाबाजारी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ग्रामीणों का आरोप है की सचिव समिति के कोटेदारों से भी वसूली करता है और पैसा ना देने वालो को परेशान करता है।ग्रामीणों ने मामले की गोपनीय जांच करा कर उचित कार्यवाही की मांग जिला कृषि अधिकारी और जिलाधिकारी से की है।