संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
ओबरा सोनभद्र – बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है इसी क्रम में महादेव इंटरप्राइजेज का नाम सुर्खियों में तुल पकड़ा हुआ है। जहा मनमानी करते हुए खननकर्ताओं धड़ल्ले से खनन किए जा रहे हैं वहीं जिला प्रशासन मुकदर्शक बनीं हुईं हैं। पूरा मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र समेत जिले में सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है सूत्रों की मानें तो ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी में स्थित महादेव इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित आराजी स0 4949ख में लगभग 23 बीघे की खादान जो इटेंडरिंग के अधिनस्त संचालित किया जा रहा है जिसमे मानक व खनन नियमावली की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वही संचालकों द्वारा हैवी ब्लास्टिंग व मानक से अधिक बोल्डर निकालते हुए परिवहन कर खदान को मौत के कुएं में तब्दील करने के वावजूद भी भू जल संरक्षण सीमा को तोड़कर खनन किया जा रहा है जहां खनन व्यवसाइयों द्वारा मजदूरों के हितों को कदापि ध्यान नही रक्खा जाता। जबकि मजदूर बेरोजगारी व गरीबी के कारण मौत को गले लगाते हुए जान जोखिम में डाल कर काम करते है। सम्बन्धित खदान में जहां सूर्योदय से सूर्यास्त तक खनन करने के नियम है वही खनन माफियाओं द्वारा रात्रि में भी कम्प्रेशर का संचालन किया जा रहा है। जो मानक के विपरीत है। इस सम्बंध में खनन विभाग की संलिप्तता में भी कोई कोर कसर बाकी नही है। देखा जाय तो शिकायतों पर विभाग अपने हाथ खड़े कर देते है।