संवाददाता। अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र। प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव सामजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सदर ब्लॉक के राजपुर गांव में नशामुक्ति अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में नशे की प्रवृत्ति बहुत तेजी से बढ़ रही है।जिसके कारण कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए है।खास तौर पर युवाओं में इसका चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसी नशे की वजह से कई शादियां टूट जा रही है और नई-नई गृहस्थी चौपट हो जा रही है जिससे उनके बच्चो का भी भविष्य बर्बाद हो जा रहा है।उन्होंने कहा नशे की समस्या गम्भीर है और इस पर बहुत काम करने की आवश्यकता है और घर-घर जाकर लोगों से बात करने की जरूरत है।और कहा कि जनपद के युवा और लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक ने नशे के कारोबारियों पर धड़ाधड़ कार्यवाही कर उनकी कमर तोड़ दी है।लेकिन इस गम्भीर विषय पर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाने की जरूरत है जिसमे पुलिस अधीक्षक को भी आमंत्रित किया जाएगा जिससे लोगों को बात जल्दी समझ मे आयेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होंगे।युवक मंगल दल के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल एंव पंचायत इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि नशे की बीमारी को जड़ से खत्म करें।जिसके लिए संगठन के लोग घर-घर जाकर व्यापक स्तर पर जागरूक कर रहे हैं।जिससे लोगो के अंदर परिवर्तन भी देखने को मिल रहा है।क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम एंव राजेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही बड़े स्तर पर चौपाल लगाकर युवाओं को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे और एक चेन बनाकर नशामुक्त होने वाले युवाओं को प्रेरणादायक के रूप में आमंत्रित भी किया जाएगा।उक्त अवसर पर सुजीत,बबलू,हिमांशु, राम बच्चन पटेल,गोरखनाथ,विद्या सागर वर्मा,विजयमल,अनिल वर्मा,महेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।