संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार रामजी दुबे के आकस्मिक निधन से पत्रकार समेत नगरवासियो में शोक की लहर दौड़ गई।पत्रकार की मौत से मर्माहत लोगो ने डाला शहीद स्थल पर उनके चित्र के समीप कैंडिल जलाकर लोगो ने शोक संवेदना ब्यक्त कर नम आँखो से श्रद्धांजली अर्पित किया। मौके पर मौजूद लोगो ने कहा कि राम जी दूबे पत्रों में लेखन के साथ ही समाजिक कार्यो में बडचढ़ कर भाग लिया करते थे। वे दिन दुखियो की भी सेवा करते रहते थे। वे छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े रहे। वे 1998 से समाचार पत्रो से जुडे। उनके तीन बेटीयों में सबसे बड़ी बेटी शिखा उर्फ अस्मिता दूबे बीएसएफ में तैनात है, बाकी दो बेटियां प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उनकी पत्नी गृहणी है। उनका पैतृक निवास देवपरवा मिर्जापुर गंगा घाट क्षेत्र के रहने वाले थे। इस दौरान शोक सभा एवं श्रद्धांजी अर्पित करने वालो में भाजपा सभासद बलवीर चन्द्रवंशी, ओमप्रकाश तिवारी, सजावल पाठक,देवनाथ चंद्र वंशी, अहमद अली, गौतम चौधरी, राजेश ठाकुर, मन्नू यादव, जितेंद्र ऊर्फ जीतू यादव ,पंकज दुबे, दाढ़ी के साथ पत्रकारगण शामिल रहे।