संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 के दृष्टिगत ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार- प्रसार हेतु मोबाइल वैन के माध्यम से 08 फरवरी,2024 को जिले के चारों विधान सभाओं के बूथों पर प्रचार- प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मोबाइल वैन पर एक प्रशिक्षित कर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी, जो प्रतिदिन प्रातः 08.00 बजे से निर्धारित मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कराकर सूर्यास्त से पूर्व अपने गन्तव्य स्थान पर वापस आयेगा, प्रत्येक ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट पर पीले रंग का स्टीकर इस प्रकार से लगाया जायेगा कि किसी के द्वारा उसकी वीडियोग्राफी करने पर स्पष्ट रूप से दिखायी दें कि यह मतदाता जागरूकता/प्रशिक्षण की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट है, मोबाइल वैन के साथ आयोग द्वारा निर्धारित वीडियो/आडियो भी संचालित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को घोरावल विधान सभा के क0वि0 लोहरा, क0सं0-1, क0वि0 लोहरा, क0सं0-2, क0वि0 लोहरा, क0सं0-3, प्रा0वि0 गौरही, क0सं0-1, प्रा0वि0 गौरही, क0सं0-2, क0वि0 बघोर, पंचायत भवन कुतुलुपुर, इण्टर कालेज मधुपुर, क0सं0-1,इण्टर कालेज मधुपुर, क0सं0-2,इण्टर कालेज मधुपुर, क0सं0-3, प्रा0वि0मधुपुर द्वितीय कं0नं0-1, प्रा0वि0मधुपुर द्वितीय कं0नं0 -2, प्रा0वि0 नागनार हरैया, क0सं0-1, प्रा0वि0 नागनार हरैया, क0सं0-2, प्रा0वि0 नागनार हरैया, क0सं0-3, क0वि0 बट क0सं0-1,क0वि0 बट क0सं0-2, क0वि0 बट क0सं0-3, प्रा0वि0 बन्तरा, प्रा0वि0 मधुपुर, क0सं0-1, प्रा0वि0 मधुपुर, क0सं0-2, प्रा0वि0 आमडीह, प्रा0वि0 कम्हरिया में प्रचार-प्रसार किया जायेगा, इसी प्रकार से विधान सभा राबर्ट्सगंज के प्रा0वि0मडकुुडी क0नं0-1, प्रा0वि0मडकुुडी क0नं0-2, प्रा0वि0 चेरूई क0नं0-1, प्रा0वि0 चेरूई क0नं0-2, प्रा0वि0लौवा, पंचायत भवन मकरीवारी में तथा विधान सभा दुद्धी में प्रा0वि0 हथवानी स्थित साऊडीह, प्रा0 वि0 हथवानी, प्रा0 वि0 डालापीपर, प्रा0वि0 बहेराडोल, प्रा0वि0 गड़दरवा, प्रा0वि0 नवीन भवन खोखा में एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।