संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्ग दर्शन में एन्टीरोमियो चेकिंग अभियान के तहत चेकिंग के दौरान काली मंदीर धौठा टोला के पास राह चलती लड़कीयों पर फब्तिया करने वाले मनचले पंडित भारती पुत्र पारस भारती निवासी करगरा थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष को पकड़ कर थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 30/24 धारा 294 भादवि पंजीकृत कर मा० न्यायालय भेज दिया गया| गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राकेश प्रसाद, हे0का0 रूद्रकान्त यादव ,म0का0 जोहरा बेगम थाना चोपन सामिल रहे|