संवाददाता। मिथिलेश कुमार।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 65/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 260/2023 तथा मु0अ0सं0 261/2023 धारा 380, 457, 411 120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी । उक्त के सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि दिनाकं 30.03.2023 व 08.12.2023 को वादी मुकदमा उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र दाखिल किये जिसमे अंकित किया गया था कि अज्ञात चोंरो के द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व नगद 1 लाख रुपया तथा मो0साईकिल चुरा ले गये। वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 65/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 260/23 व मु0अ0सं0 261/2023 धारा 380, 457 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । दिनांक 05.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल, थाना ओबरा की टीम के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई स्थानो पर दबिश दी गयी दौराने दबिश अभियुक्त आशीष कुमार को दिनांक 05.02.2024 को समय 18.00 बजे फुलवरिया गेट नं0 4 फ्लाई ओवर के पास वाराणसी से व अभियुक्त रोहित कुमार यादव को दिनांक 05.02. 2024 को ही समय 20.30 बजे सेक्टर 9 न्यू कालोनी, ओबरा से मुखबिर की सूचना पर गिरप्तार कर लिया गया।
*बारामदी का विवरण*
1-आशीष कुमार पुत्र गौरी शंकर, निवासी 21/52 इंग्लिसिया लाईन कैण्ट, थाना सिगरा, जनपद वाराणसी उम्र- 25 वर्ष के पास से कुल 11400 रुपये बरामद ।
2-रोहित कुमार यादव पुत्र भरत यादव, निवासी सेक्टर 9 न्यु कालोनी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष के पास से 7600 रुपये बरामद हुये।
व एक अदद बुलेट बाईक संख्या UP 64 AE1818 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 65/2023 धारा 379 भादवि मे वाराणसी पुलिस द्वारा बरामद किया गया-
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1-आशीष कुमार पुत्र गौरी शंकर, निवासी 21/52 इंग्लिसिया लाईन कैण्ट, थाना सिगरा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 25 वर्ष।
2-रोहित कुमार यादव पुत्र भरत यादव, निवासी सेक्टर 9 न्यु कालोनी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 सरीमन सोनकर, चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।
3. उ0नि0 आशीष कुमार पटेल, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।
4. उ0नि0 संजय सिंह. थाना ओबरा. जनपद सोनभद्र।
5. हे0का0 इमरान खान, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।