बेमौसम बारिश से नाली निर्माण का मिटटी सड़कों पर पसरा।
संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
ससखन सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के सलखन मुख्य राज मार्ग से भठवां पुलिया तक 1 किमी सड़क बेमौसम बरसात से सम्पूर्ण सड़क कीचड़ युक्त हो गया है। जिससे छोटे बड़े वाहन समेत साईकिल रिक्शा ठेला पैदल चलने वाले आम जनमानस लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई।इन दिनों स्कूल के छोटे बड़े बच्चे भी पैदल साईकिल से चलने पर गिर कर चोटिल हो रहें हैं। अधिकांश छोटे बच्चे स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। उक्त सम्बंध में गुलाब चन्द्रा नारद भारती मुन्नी लाल, मुलचंद जयसवाल पप्पू रमेश मुन्ना इत्यादि लोगों ने बताया कि सलखन ग्राम पंचायत के सलखन भठवां मुख्य सम्पर्क के किनारे नाली निर्माण का कार्य चल रहा था जिससे नाली की खोदाई की गई मिट्टी बेमौसम बारिश से सड़कों पर आ जाने से सम्पूर्ण सड़क कीचड़ युक्त हो गया है। जिससे आम लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया।जब की सम्पूर्ण सड़क गढ्डों में तब्दील कीचड़ युक्त होने से दो पहिया वाहन चालक साईकिल सवार स्कुली बच्चे गिर कर चोटिल हो रहें हैं। उक्त सम्बंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान आपेक्षित है।