संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
विन्ढमगंज /दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार मालिया नदी तट पर स्थित मालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण स्थित राधा कृष्ण मंदिर में 01 फरवरी गुरुवार को राधा कृष्ण प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिवत पूजन अर्चन के साथ संपन्न हुआ। आपको बता दें कि 31 जनवरी बुधवार को कलश यात्रा का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लाह पूर्वक संपन्न कराया गया वहीं प्रातः काल से चल रही अखंड कीर्तन का कार्यक्रम संपूर्ण रात्रि चलता रहा जो की अखंड कीर्तन का संकल्प निर्धारित समयानुसार 01फरवरी को संपन्न हुआ तत्पश्चात श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का संपूर्ण कार्यक्रम विधिविधान से विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया गया। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रद्धालु जनों को कुछ नियमों का दायित्व पंडित जी के निर्देशानुसार निभाई गई। प्राण प्रतिष्ठा संबंधित समस्त कार्यक्रम विधिवत संपन्न कराने के उपरांत महाप्रसाद स्वरूप भंडारा में श्रद्धालु जनों को महाप्रसाद वितरण किया गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ, साथ अन्य ग्रामों से पधारे श्रद्धालु जन इस महाप्रसाद भंडारा का प्रतिभागी बने। जिसमें बजरंग क्लब सोसायटी के समस्त पदाधिकारी एवं मंदिर की पुजारी अजय कुमार दुबे व ग्रामीण कार्यकर्ताओं का संपूर्ण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा।