संवाददाता। रवि शंकर पांडेय।
गणतंत्र दिवस पर अखंड भारत सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के तहत रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न
दुद्धी, सोनभद्र। गणतंत्र दिवस पर अखंड भारत सांस्कृतिक महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ख़ूब शमा बांध। एकल डांस में सुंदर प्रस्तुति में कार्यक्रम में शमां बांधने वाले 6 वर्षीय नटखट बालक प्रांजल पाण्डेय और ग्रुप डांस में एक्स वन एक्स ने बाजी मारकर विनर शील्ड व पुरस्कार पर कब्जा कर लिया।तहसील प्रांगण में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता से इसमें प्रतिभाग करने वाले टैलेंटेड बच्चों की होंड़ देखने को मिली । आयोजन कमेटी द्वारा बकायदा ऑडिशन कराकर सलेक्शन के बाद कार्यक्रम में इंट्री दिया गया करीब चार दर्जन बच्चों ने एकल एवं एक दर्जन ग्रुप डांस टीम ने देशभक्ति, लोकनृत्य एवं क्लासिकल डांस में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम दिये। दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल में भीड़ सायं 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक टिकी रही। दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट व इनामों की बौछार से प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन होता रहा। इस इनामी प्रतियोगिता में एकल में प्रांजल पांडेय को प्रथम पुरस्कार एलसीडी टीवी, वैशाली अग्रहरि को द्वितीय पुरस्कार रेंजर साइकिल एवं आर्या को तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइन्डर एवं चमचमाती शील्ड प्रदान किये गये। इसी प्रकार ग्रुप डांस में एक्स वन एक्स ग्रुप को प्रथम पुरस्कार चमचमाती शील्ड एवं 2100 रुपये नकद, आरती ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार 1500 नकद व शील्ड तथा एमडी ग्रुप को तृतीय पुरस्कार 1100 नकद एवं शील्ड प्रदान किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख संघ अध्यक्ष सोनभद्र एवं बभनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह एवं मुख्य संरक्षक कमलेश मोहन नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देशभक्ति पर आधारित इस कार्यक्रम में देश की संस्कृति झलकती है।उन्होंने नन्हें मुन्ने बच्चों के प्रतिभा पर आधारित इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दिया और बच्चों को पुरस्कृत किया। आयोजन कमेटी की ओर से विशिष्ट अतिथि दुद्धी ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी, राजन चौधरी, विवेक, प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह,कमल कानू,ऋतु सोनी समेत कई विशिष्ट जनों का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी सहयोगियों समेत अतिथियों का आभार जताया। संचालन समिति के उपाध्यक्ष सुमित सोनी व अविनाश कुमार ने किया। इस मौके पर आयोजन समिति के पंकज जायसवाल,मनोज सिंह बबलू,संजू तिवारी, अनिल कुमार,भोलू जायसवाल, मनीष जायसवाल, पीयूष कसेरा समेत अन्य सदस्यगण एवं तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।