संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
रेल कर्मचारी इण्टर कालेज चोपन में मनाया गया 75 वे गणतन्त्र दिवस।
चोपन। रेलकर्मचारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा॰अरविन्द कुमार सिंह ने ध्वजारोहण की, पूर्व प्रधानाचार्य अमरेश चन्द्र पांडेय मुख्य अतिथि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोती लाल पांडेय, अधिवक्ता दिनेश पांडेय, पत्रकार संतोष मिश्रा, कैलाश नाथ, पी टी ए के अध्यक्ष सेत राम आदि लोगों ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बच्चों को अनुशासित रह कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी इस अवसर पर भारी संख्या में चोपन के गणमान्यजन उपस्थित रहें कार्य क्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया प्रवक्ता संतोष कुमार दूबे के कुशल निर्देशन में कार्य क्रम का संचालन कु आभा एवं सन्तोष कुमार तिवारी ने किया।